Azamgarh news:हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई वर्चुअल मीटिंग किसानों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा और प्रधानमंत्री जी का चुना विचार
रिपोर्ट: रोशन लाल
बिलरियागंज/आजमगढ़:आई एफ एफ एस द्वारा आजमगढ़ जिला के विकासखंड महाराजगंज क्षेत्र के रुपैनपुर गाँव निवासी पूर्व प्रधान तेजबहादुर सिंह के मकान पर हर्षोल्लास के साथ वर्चुअल मीटिंग संपन्न हुई। प्रधानमंत्री जी ने देश के किसानों को वर्चुअल संबोधन में इफको द्वारा आयोजित किसानों को किसान समृद्धि केंद्रों का राष्ट्र को समर्पण यूरिया गोल्ड सल्फर कोटीड यूरिया का शुभारंभ आज 14 वें किसान सम्मान किस्त 8:30 करोड़ से अधिक किसानों के खाते में भेजकर किया।इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य विशाल सेठ शशांक शेखर मडि त्रिपाठी उमाशंकर पांडे कुंवर रणंजय सिंह मेलहू राम आदि लोग मौजूद थे।