Azamgarh:वाहरे शिक्षा विभाग प्रयमरी मे किया फेल तो जूनियर मे कर दिया पासला,भार्थी भी 10 की मार्कसीट के बदले अध्यापक की नौकरी लेकर,खूब खाया अर बी आई की घास,ग्रम् प्रधान ने लगाया पूर्व ब्लॉक प्रमुख रामबली पर गम्भीर आरोप

रिपोर्ट: रोशन लाल

आजमगढ़ ब्लॉक जहानागंज के ग्रामसभा परशुपुर निवासी वर्तमान प्रधान राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने प्रधान एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी रामबली राम पर गंभीर आरोप लगाते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस पर शिकायत पत्र दिया है। शिकायत पत्र में उन्होंने बताया कि रामबली राम हमारे ग्राम सभा के डॉ भीमराव अंबेडकर प्राथमिक विद्यालय में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी धन को लूट लिए हैं। जिसका सारा प्रमाण मेरे पास है आर टी आई से भी खुलासा हो चुका है। मुकदमा दर्ज कराते हुए सरकारी धन की रिकवरी कराने की मांग किया है।
वर्तमान प्रधान राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने उनके जन्मतिथि का प्रमाण देते हुए बताया कि फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी की है इनके प्रमाण पत्र में जन्मतिथि दो लगी हुई है। जिस जन्म तिथि पर नौकरी कर सरकारी धन को लूटा था उसे रामबली राम ने स्वंय जन्मतिथि को गलत साबित करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल किया है। उन्होंने बताया कि विद्यालय के अभिलेख के अनुसार एक पांच 1985 है। और विद्यालय के प्रमाण पत्र पर एक पाँच 1963 का लगा हुआ है। हाई स्कूल के प्रमाण पत्र में उनकी जन्म तिथि 1,5,1958 लगा हुवा है। आरटीआई में खुलासा करते हुए उन्होंने बताया कि उन्होंने पांच पास हुआ ही नहीं तो 8 पास कैसे हो गए और फर्जी तरीके से कक्षा 10 पास का सर्टिफिकेट लगाकर सरकार की आंख में धूल झोंक कर सरकारी धन को लूटने में सफल हुवे हैं। जिसका सारा प्रमाण हमारे पास उपलब्ध है वर्तमान प्रधान राकेश यादव ने भु माफिया रामबली राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर सरकारी धन को रिकवरी करने के लिए न्याय की गुहार लगाइए हैं। उन्होंने बताया की फर्जी भुगतान के लिए इन पर 419, 420 व अन्य धाराओं में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। इतना ही नहीं रामबलि राम एक बलात्कार के मामले में पांच वर्ष का यापता भी रह चुके हैं। तहसील सदर के नाम पर फर्जी आय जाति प्रमाण पत्र बनाकर क्षेत्र में लोगों को पैसा लेकर देते हैं। इस प्रकरण में उपजिलाधिकारी सदर को जब पता लगा तो जाँच कराकर कोतवाली आजमगढ़ में 419, 420 के मुकदमे में जेल भी गए थे। वही वर्तमान प्रधान राकेश यादव गुड्डू ने क्या कहा आइये दिखाते हैं एक रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button