नगर पालिका द्वारा जगह-जगह कराया गया फागिग, एवं दवा का छिड़काव। 

 

विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया। नगर पालिका परिषद गौरा बरहज में, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती श्वेता जायसवाल एवं अधिशासी अधिकारी निरुपमा प्रताप के आदेशानुसार नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या एक एवं वार्ड संख्या 3 संपूर्ण पचौहा, मैं दवा का छिड़काव कराया गया साथ ही मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिए नगर के विभिन्न वार्डों में बरहज तहसील परिसर, कार्यालय आवास आदि स्थानों पर फगिग का कार्य भी किया गया । दवा छिड़काव के कार्य में नगर पालिका के कर्मचारी शंभू दयाल भारती अपने सहयोगी के साथ जगह-जगह घूम कर दवा का छिड़काव कराए।

Related Articles

Back to top button