तीन उपनिरीक्षकों समेत 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के मुकदमे का आदेश,मुठभेड़ में गई थी जीशान की जान
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में देवबंद क्षेत्र के गांव थीतकी में पुलिस और गो-तस्करों के बीच करीब डेढ़ साल पूर्व हुई मुठभेड़ में जीशान हैदर की मौत हो गई। इस मामले में सीजेएम कोर्ट ने तीन उप-निरीक्षकों सहित 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं।पांच सितंबर 2021 को पुलिस मुठभेड़ में गांव थीतकी निवासी जीशान हैदर के पैर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मामले में मृतक की पत्नी अफरोज ने अदालत में प्रार्थना पत्र देकर तीन उप-निरीक्षकों सहित 12 पुलिसकर्मियों पर पति को फोन कर घर से बुलाकर ले जाने और खेत में गोली मारकर हत्या करने का आरोप लगाया था।
इस मामले में सुनवाई करते हुए शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट ने उप-निरीक्षक यशपाल सिंह, असगर अली, ओमवीर सिंह, कांस्टेबल सुखपाल सिंह, भरत सिंह, विपिन कुमार, प्रमोद कुमार, राजबीर सिंह, नीटू यादव, देवेंद्र कुमार, ब्रजेश कुमार, अंकित कुमार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने कोतवाली देवबंद इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से मामला दर्ज आख्या देने के भी आदेश दिए। इंस्पेक्टर देवबंद ह्रदय नारायण सिंह का कहना है कि अभी आदेश प्राप्त नहीं हुए हैं। आदेश मिलते ही न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए मामला दर्ज किया जाएगा।अफरोज का कहना है कि मृतक जीशान के चचेरे भाई व सपा नेता सैय्यद ईसा रजा मामले को लखनऊ तक ले गए, जिसके बाद इसकी जांच क्राइम ब्रांच सहारनपुर और मुजफ्फरनगर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय को सौंपी गई थी। मामले में राज्य अल्पसंख्यक आयोग ने प्रकरण से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों को कई बार लखनऊ बुलाकर तलब भी किया है। वहीं, मानवाधिकार आयोग में भी शिकायत की गई थी।अभी आदेश नहीं मिला है। न ही कोतवाली देबवंद में आदेश पहुंचा है, न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए तत्काल प्रभाव से रिपोर्ट दर्ज की जाएगी,