Azamgarh news:स्वतंत्रता सेनानी पं. लालचंद तिवारी के निधन पर जताया शोक
रिपोर्ट:राहुल पांडे
गंभीरपुर/आजमगढ़। जनपद क़े प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी लालचंद तिवारी क़े निधन पर आजमगढ़ स्वतंत्रता सेनानी परिवार संगठन द्वारा अध्यक्ष पं. विश्वदेव उपाध्याय के सदावर्ती, चौक स्थित आवास पर एक शोक बैठक में गहरा शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट मौन रहकर उनकी आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की गई।अपने शोक संवेदना में संरक्षक पं. सुभाष चंद्र तिवारी कुंदन ने पं. लालचंद तिवारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए अमूल्य योगदान की चर्चा करते हुए उनके निधन को जनपद क़े लिए एक अपूरणीय क्षति बताया और कहा कि देश की आजादी क़े लिए वे दो वर्ष कारावास में रहे, वे जनपद में स्वतंत्रता आंदोलन की अंतिम कड़ी क़े रूप में थे, जिसका अंत हो गया ।संगठन क़े अध्यक्ष पं. विश्वदेव उपाध्याय, महामंत्री पं. संजय कुमार पाण्डेय, प्रमोद सिंह, सम्पत उपाध्याय, हरिहर उपाध्याय, लल्ला सिंह, पंचदेव पाण्डेय, योगेश उपाध्याय आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया।