आजमगढ़:उपजिलाधिकारी के आदेश के बाद गाड़ा गया पत्थर
Azamgarh news:The stone was buried after the order of the sub-district magistrate
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़ । अहरौला ब्लॉक क्षेत्र के सकरकोला गांव के जुनारदार पट्टी गांव में बीते दिन एक पक्ष के द्वारा पत्थर नशल की पैमाइश करा कर अपने खेत के सरहद पर पत्थर गाड़ा गया था । रात में द्वितीय पक्ष के द्वारा पैमाइश के दौरान गड़े हुए पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया गया पक्ष के लोगों के द्वारा मना करने पर उन्हें गाली गलौज भी दिया गया था जिसके बाद पक्ष के द्वारा पत्थर उखाड़ने की सूचना 112 पुलिस और अहरौला थाने के साथ-साथ उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर को दी गई जिसके बाद विपक्षी गंगा कुमार के ऊपर मुकदमा पंजीकृत किया गया और उप जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार राजस्व टीम और पुलिस की मौजूदगी में आज पुनः उस पत्थर को गाड़ दिया गया । इस दौरान उप निरीक्षक अहरौला विरेंदर बहादुर सिंह , राजस्व निरीक्षक कृष्ण कुमार सिंह वा इनके साथ साथ गांव के लोग महेंद्र मौर्य , गिरजा शंकर उपाध्याय,और पक्ष ,विपक्ष के लोग भी मौजूद रहे