Azamgarh news:ग्राम प्रधान गांव में बहा रहे है विकास की गंगा,गांव की सेवा में सदैव रहते है तत्पर
रिपोर्ट:रिंकू चौहान
ठेकमा/आजमगढ़: ठेकमा ग्राम प्रधान गांव में बहा रहे है विकास की गंगा,गांव की सेवा में सदैव रहते है तत्पर,विकास खंड ठेकमा के ग्राम पंचायत बीकापुर के प्रधान प्रतिनिधि रविंद्र राजभर बीते ढाई साल के कार्यकाल में चुनाव के दौरान किए गए वादों पर खरा उतरे और विकास कार्य का वादा किया पूरा,ग्राम प्रधान ने पात्र लोगों को 53 आवास,एक दिव्यांग आवास,विद्यालय का कायाकल्प के तहत बाउंड्री वॉल,पंचायत भवन निर्माण कार्य ग्राम सभा में जहा नाली,खड़ंजा, इंटर लॉकिंग, आरआरसी रोड,अमृत सरोवर,आदि का कार्य कराया गया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा यह भी बताया गया कि अभी हमारे गांव में अभी भी कुछ कार्य अधुरा है उसको भी ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम पंचायत अधिकारी,खंड विकास अधिकारी ठेकमा व मुख्य विकास अधिकारी के सहयोग से पूरा कराने की कोशिश करूंगा,वही ग्रामीण रामसमुज ने बताया कि हम ग्राम सभा के लोग इनके कार्यकाल से खुश हैं ग्राम प्रधान ने गांव में ऐतिहासिक कार्य किए है जो वर्षो से अधुरा था और हम लोग अगर इनको मौका मिलेगा तो हम लोग इनको दुबारा प्रधान के रूप में देखना चाहते हैं