गाजीपुर:पंचायती राज उत्तर प्रदेश द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण जमनिया के ब्लाक सभागार हुआ प्रारम्भ
पंचायती राज उत्तर प्रदेश, लखनऊ तथा उप निदेशक पंचायत वाराणसी मंडल वाराणसी के तत्वाधान के PRI एवम SHG कन्वर्जेंस हेतु दो दिवसीय अनावसीय प्रशिक्षण जनपद गाजीपुर के विकास खंड भदौरा और जमानिया के ब्लॉक सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया I
प्रशिक्षण के अवसर पर खंड विकास अधिकारी महोदय द्वारा प्रशिक्षण संदेश में प्रशिक्षण में उपस्थित प्रधान व समूह की सदस्यों को सम्बोधित करते हुए कहा ग्राम पंचायत के विकास में ग्राम की आधी आबादी का भी विकास में योगदान होता है,सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त करने हेतु हर ग्राम पंचायत में महिला समूहों का गठन किया है,ग्राम पंचायत और समूह दोनो का उद्देश्य गरीबी को कम करते हुए ग्राम पंचायत का विकास करना है जिसमे प्रथम दिन से दिए जा रहे प्रशिक्षण के माध्यम से आपको PRI और SHG के द्वारा ग्राम पंचायत समृद्ध विकास योजना बनाया जा सकता है ।
प्रशिक्षण में पंचायती राज व्यवस्था,ग्राम पचायत का गठन,समितियां,ग्राम पंचायत विकास योजना(GPDP), ई ग्राम स्वराज ,स्वयं सहयता समूह गठन कार्य और दायित्व,ग्राम संगठन,क्लस्टर लेवल फोरम का कार्य दायित्व, ग्राम गरीबी उन्मूलन योजना (VPRP) , तथा जीपीडीपी के VPRP को स्थान देते हुए GPDP तैयार करना,पर प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु निदेशालय से राज्य स्तरीय प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर कन्हैया सिंह, गिरिजेश सिंह, संदीप यादव और कल्पना जी के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण मेंखंड विकास अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत, प्रधान तथा समूह के लोग उपस्थित रहे ।