घोसी नगर के मिष्टान्न की दुकान में नमूने को लेकर जांच हेतु शील करवाते एसडीएम सुमित कुमार सिंह एवं सहायकआयुक्त खाद्य सुरेश मिश्रा।
रिर्पोट: अशोक श्रीवास्तव
डीएम अरुण कुमार के निर्देश पर मिलावटी खाद्यपदार्थों के विरुद्ध एसडीएम सुमित कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी घोसी। एसडीएम सुमितकुमारसिंह के नेतृत्व में खाद्यसुरक्षा टीम ने मंगलवार को घोसी नगर के साथ दोहरीघाट में आधादर्जन मिठाई एवं डेयरी दुकान के साथ केराना की दुकानों से मिठाई, घी, सूखा मेवा आदि के नमूने लेकर शील पैक कर जांच हेतु भेज दिया।
प्रदेशसरकार एवं डीएमअरुणकुमार के निर्देश पर त्योहारों पर मिलावट के खिलाफ अभियान के तहत एसडीएम सुमितकुमारसिंह के साथ सहायक आयुक्तखाद्य सुरेशमिश्रा,अधिकारी सत्यराम यादव, दिनेशराय, बिंदुपाण्डेय,अजीतत्रिपाठी आदि घोसी नगर के बस्टेशन के सामने से मधुराज मिष्टान्न, जायका बेकरी आदि तीन दुकानों के साथ जेपी हीरो के सामने स्थित छप्पन भोग मिष्टान्नभण्डार से तथा दोहरीघाट से ग्रामीणदुग्ध उद्योग एवं पूजा इंटरप्राइजेजकेराना की दुकान से छेना, काजुवर्फ़ी,पनीर,खजूर,देशी घी, काजू, नमकीन, सूखा मेवा आदि के नमूनों को लेकर उनको शील पैक कर टीम ने जाच हेतु भेज दिया।इसके चलते मिलावटखोरों में अफरातफरी का माहौल रहा।एसडीएम ने कहा कि त्योहारों पर मिलावट कर आमजनता के जीवन से खिलवाड़ करने वालो के विरुद्ध अभियान चलता रहेगा।इस अवसर पर नायबतहसीलदार निशांत मिश्रा, खाद्यसुरक्षाअधिकारी सत्यराम यादव, दिनेश राय, अजीतत्रिपाठी,बिंदुपाण्डेय, अमितराणा,आदि टीम में रहे।फ़ोटो।