आजमगढ़:गोरखपुर के सांसद भोजपुरी स्टार रवि किशन का चाय वाटिका ठेकमा में हुआ भव्य स्वागत
Report: Rinku Chauhan
thekma Azamgarh:चाय वाटिका भगवानपुर ठेकमा में गोरखपुर सांसद भोजपुरी स्टार रवि किशन का आगमन मंगलवार की शाम को हुआ। चाय वाटिका के मालिक सागर दुबे ने भोजपुरी स्टार गोरखपुर सांसद रवि किशन का माल्यार्पण कर स्वागत किया। उसके बाद उनके द्वारा चाय वाटिका पर चाय पीकर का जायका लिए और उन्होंने कहा की क्षेत्र में भविष्य में कोई भी समस्या हो तो आप लोग हमें अवगत कराया और आप लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।इस मौक़े पर वरिष्ठ ब्लॉक मिशन मैनेजर अमित चर्तुवेदी व समस्त गणमान्य लोग उपस्थित रहे।