हज जायरीनों को खद्दामे हज समिति द्वारा दी गई प्रशिक्षण
उनके द्वारा हज के छोटे से छोटे व बड़ी से बड़ी अरकान के बारे में दी गई जानकारी

रिपोर्ट अशरफ संजरी
भदोही। खुद्दामे हज समिति द्वारा शनिवार को नगर के पीरखांपुर मोहल्ले में स्थित मदरसा अरबिया मदीनतुल इल्म में इस वर्ष हज पर जाने वाले जायरीनों के लिए पहले प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां पर हज ट्रेनरों द्वारा आजमीने हज को हज के सभी अरकान की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर प्रशिक्षित किया गया।
इस अवसर पर हज ट्रेनर मौलाना अबुस्समद जियाई ने प्रशिक्षण के दौरान सभी मर्द और औरत आजमीने हज को सबसे पहले हज की नियत के तरीके के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही वहीं हज ट्रेनर मौलाना नजम अली खां ने कहा कि हज जायरीनों के साथ उनकी खिदमत के लिए भारत से खादेमुल हुज्जाज सऊदी अरब में भी लगें रहेंगे। अगर वहां पर कोई परेशानी या समस्या आ रही हो तो तुरंत खादेमुल हुज्जाज से संपर्क करें। जहां पर वें उस परेशानी व समस्या का समाधान कराएं जाने का तत्काल प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी जायरीन अपने पासपोर्ट सहित सभी जरुरी कागजातों की तीन-तीन फोटो कापी करा लें। एक कापी को घर पर रख दें। वहीं दो कापी अपने साथ अलग-अलग रखें। अपने साथ दो बैग ले जाएं और उसमें 40 किलो के अंदर के वजह के सामान को रखें। इसके साथ ही अपने हेल्थ कार्ड व दवाओं आदि को पास में रखें। हज ट्रेनर हाजी आजाद खां ने भी सभी आजमीने हज को प्रशिक्षण दिया।
इस मौके पर हाजी शाहिद हुसैन अंसारी, हाजी इमाम बेग, हाजी शेख हबीबुल्ला, मौलाना सोहैब आलम नदवी, हाफिज गुलाम मुस्तफा हबीबी, हाजी जाहिद अली अंसारी, वलीउल्ला खां अप्पू, मौलाना रज्जाब अली, डॉ.नेहाल सिद्दिकी, डॉ.मुमताज अहमद, इफ्तेखार अहमद, हाजी आजाद अंसारी व मो.हसन अंसारी आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।



