बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं

[ad_1]

मुंबई, 29 दिसंबर (आईएएनएस)। ‘सिंघम अगेन’ में दमदार किरदार निभाने वाले कलाकार अर्जुन कपूर ने अपनी बहन अंशुला कपूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। एक प्यारा सा संदेश शेयर किया जिसमें बहन के प्रति विश्वास का भाव था।

रविवार को अर्जुन कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर बचपन की तस्वीर शेयर की, जिसमें दिवंगत मां मोना कपूर और छोटी बहन अंशुला दिख रही हैं।

अर्जुन ने इस तस्वीर के साथ एक लंबे नोट में लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो उसको जो हमेशा मुझ पर नजर (शाब्दिक रूप से) रखती है , वो भी तब जब वह स्ट्रॉबेरी मिल्कशेक पी रही होती है और अगले की तैयारी कर रही होती है। तुम्हें अपने आस पास पाकर अच्छा लगता है, हालांकि अब तुम विश्व भ्रमण पर निकल जाती हो। वर्किंग वंडर वुमन हो जो हो।”

उन्होंने आगे लिखा, “खुश रहो, धन्य रहो और हमेशा सही काम करो (जो कि अपनी छुट्टियों में मेरे लिए शॉपिंग करना है)!!! ढेरों प्यार।”

चाचा अनिल कपूर ने भी अंशुला को खास दिन की बधाई दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में भतीजी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, “जन्मदिन मुबारक हो, अंशुला! इस खास दिन पर यही कामना कि तुम्हारा दिन अद्भुत हो। इसमें प्यार हो और हंसी से भरा हो। इस साल इच्छा यही है कि तुम्हारे जीवन में संभावनाओं और खुशियों की कमी न हो।”

फैमिली इंस्टा पर काफी एक्टिव रहती है। अर्जुन और उनकी बहन खुशी कपूर ने त्योहारों की कई तस्वीरें साझा की थीं।

हाल ही में क्रिसमस को भाई बहन सेलिब्रेट करते दिखे थे। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें दोनों क्रिसमस मनाते हुए सजे-धजे नज़र आ रहे हैं। खुशी ने इस तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, “सिब्लिंग (सहोदर) वाला क्रिसमस”।

हाल ही में एक्टर सिंघम अगेन को लेकर चर्चा में ज्यादा रहे। बहु-स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ में उनके खलनायक अवतार को आम लोगों के साथ क्रिटिक्स ने भी काफी पसंद किया।

–आईएएनएस

पीएसके/केआर

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button