Azamgarh :किशोरी के साथ दुराचार करने वाला बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
किशोरी के साथ दुराचार करने वाला बाल अपचारी पुलिस अभिरक्षा में
रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
कप्तानगंज थाने पर वादिनी ने दिनांक 5.12.2024 को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 29.11.2024 को एक बाल अपचारी द्वारा मेरी नाबालिग पुत्री को भला फुला कर भाग ले गया है इसके आधार पर थाने पर मुकदमा संख्या 399/ 24 धारा 187, 137(2)बी एन एस दर्ज करते हुए विवेचना उप निरीक्षक काशीनाथ यादव द्वारा की जा रही है विवेचना के दौरान धारा 64 बीएनएस एवं 3/4 पास्को एक्ट की बढ़ोतरी की गई आज दिनांक 27 12.2.2024 को उप निरीक्षक काशीनाथ यादव हमराहियों के साथ मुकदमा से संबंधित एक बाल अपचारी को थाना गेट सिंधु की चाय की दुकान के पास से समय करीब 12:10 बजे पुलिस अभिरक्षा में लिया गया l