नर्मदा दर्शन करने गए युवक पर बदमाशो ने किया चाकू से हमला,35 हजार रु और मोबाइल लूटा

Miscreants attacked a youth who went to visit Narmada river with a knife, looted Rs. 35 thousand and mobile

जबलपुर के गौरीघाट थानांतर्गत देर रात नर्मदा दर्शन करने गए ऋतिक सोनकर नीवासी भर्तिपुर का पीछा करते हुए बदमाश स्वनिल मिश्रा और गगन ने ऋतिक को रोककर उसके ऊपर चाकू से हमला करते हुए ऋतिक को घायल कर दिया और 35 हजार रु एवं मोबाइल लेकर मौके से फरार हो गए।वही घायल युवक को ईलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।वही घायल की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है।घायल ने बताया की उसने पूर्व में जान से मारने की मिल रही धमकियों को लेकर एसपी आफिस में आवेदन दिया था।वही वह 2 महीने से घर से बाहर नही निकल् रहा था।जब देर रात वह नर्मदा दर्शन करने गया तो पीछा करते हुए स्वप्निल और गगन और अन्य साथियों ने चाकू से हमला कर दिया। स्वप्निल और गगन अद्यतन अपराधी हैं

जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button