भिवंडी बना ड्रग्स तस्करों का मकड़जाल पुलिस ने फिर ड्रग्स तस्कर को किया गिरफ्तार

Bhiwandi became drug traffickers Makadjal police arrested drug traffickers again

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

भिवंडी -भिवंडी व आसपास के ईलाकों में आये दिन ड्रग्स तस्करों की गिरफ्तारी ने सवालिया निशान खडा़ कर दिया है। ऐसा लगता है कि भिवंडी व आसपास का ईलाका ड्रग्स माफियाओं के मकड़जाल में फसता जा रहा है। स्लम बस्तियों में रहने वालों के अलावां युवा वर्ग ड्रग्स की चपेट में आता जा रहा है। जो समाज के लिए एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है।
ड्रग्स माफियाओं ने बडे़ चालाकी से स्लम बस्तियों में अपने कारोबार को चोरी चुपके से कर रहे हैं। हाल ही में लगातार कार्यवाई के दौरान पकडे़ गये ड्रग्स की घटनाएं इस ओर इशारा कर रही हैं कि यहां के युवा इस जानलेवा मादक पदार्थ के जाल में फंसते जा रहे हैं। पिछले दो दिन पहले शांतिनगर पुलिस ने कल्याण रोड, सांई बाबा मंदिर के पास से साहिल सईद शेख नाम एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था। साहिल जो कल्याण के रेती बंदर इलाके का निवासी है। और उसे एमडी (मेफेड्रान) ड्रग्स की तस्करी करते हुए पुलिस ने पकड़ा था। पुलिस के अनुसार उसके पास से लगभग ४.३० लाख रुपये मूल्य की एमडी ड्रग्स बरामद की गई थी।ताजा कार्रवाई में भिवंडी क्राइम ब्रांच पुलिस की यूनिट-२ ने एक और ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है। राजनोली नाका के पास एक बिल्डिंग के गेट के सामने पुलिस ने जाल बिछाकर खंडुपाड़ा,भिवंडी निवासी अश्रफ इजाज अहमद अंसारी को दबोच लिया। पुलिस ने अश्रफ के पास से २० ग्राम एम.डी.क्रिस्टल पाउडर बरामद किया है, जिसकी कीमत करीब ६० हजार रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, पुलिस ने आरोपी के पास से कुल ७० हजार रुपये का मुद्दे माल भी जब्त किया है। कोनगांव पुलिस थाने में अश्रफ के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में मादक पदार्थों की बढ़ती मांग और वितरण चैनल के चलते पुलिस की सक्रियता बढ़ी है। गत महिने पहले गुजरात एटीएस ने भी भिवंडी के नदी नाका इलाके में एक बड़े ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया था। इस कार्रवाई में ८०० करोड़ रुपये की एमडी ड्रग्स पकड़ी गई थी, जो ड्रग्स तस्करों के नेटवर्क का बड़ा उदाहरण है। भिवंडी में लगातार हो रही इन गिरफ्तारियों और ड्रग्स की बरामदगी से साफ है कि यह इलाका नशे के कारोबार का केंद्र बनता जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या पुलिस प्रशासन यहां फैलते नशे के जाल को रोक पाने में सफल होगा या नहीं ?

Related Articles

Back to top button