एक्सईएन से आठ मांगों को जायज माना, जेई का स्थानांतरण

 

 

रिपोर्टर अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी ब्यूरो चीफ हिंद एकता टाइम्स

 

 

 

 

बैरिया बलिया। अनशनकारियों की आठ सूत्री मांगों को अधिशासी अभियंता ने जायज माना। तत्काल प्रभाव से बैरिया के अवर अभियंता मनोज कुमार का रेवती स्थानांतरण कर दिया। उनके स्थान पर रेवती से आनन्द बिन्द को बैरिया में तैनात कर दिया। एसडीओ के लिपिक राहुल कुमार को सहतवार और उनकी जगह हल्दी के लिपिक नितिन कुमार श्रीवास्तव को बैरिया, सहतवार के लिपिक काजल कुमारी पांडेय को हल्दी स्थानांतरण किया गया। एक संविदा लाइनमैन सोल्डर यादव को भी हटाया गया है।

अधिशासी अभियंता ने लिखित आश्वासन दिया कि 15 दिनों के अन्दर सभी मांगों को पूरा किया जाएगा। इसकी कार्यवृत्ति 22 जुलाई तक अनशनकारियों को दे दी जाएगी। अधिशासी अभियंता ने कहा कि 33 हजार के तार पर गाटर लगाने व अन्य कार्य के लिए आजमगढ़ के अधीक्षण अभियंता से टेंडर हुआ था। उक्त की डिटेल मंगवा कर अधूरे कार्य को पूरा कराया जाएगा। 11 हजार व 33 हजार लाइन में ठेकेदार से गार्ड लगवाया जाएगा। पेड़ की टहनियां काटने के लिए अभी टेंडर नहीं हुआ है। टेंडर प्रक्रिया पूरा कर पेड़ कटवाया जाएगा। अनशन स्थल पर तहसीलदार सुदर्शन कुमार, उपखण्ड अधिकारी अंबुज तिवारी आदि थे। इसके बाद अनशन स्थगित कर दिया गया

Related Articles

Back to top button