राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण। 

 

विनय मिश्र, जिला संवाददाता।

बरहज ,देवरिया।

बाबा राघव दास भगवानदास स्नातकोत्तर महाविद्यालय आश्रम बरहज में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 विनीत कुमार पांडेय के नेतृत्व में चयनित ग्राम वार्ड नंबर 8 लवरक्षी में सामाजिक-आर्थिक सर्वेक्षण किया जिसमें ग्रामीण जनों से मिलकर वहां की समस्याओं से अवगत हुए और उस पर सप्त दिवसीय विशेष शिविर के दौरान लोगों को जागरुक करते हुए उनका समाधान करने का प्रयास किया जाएगा साथ ही सभासद राम प्रवेश यादव ने भी सहयोग की बात की इसमे मुख्य रूप से दीपिका उपाध्याय मानसी पांडे अनन्या मिश्रा सपना निषाद जय शुक्ला काजल कुमारी गोंड सरिता कुशवाहा पूजा निषाद खुशी विश्वकर्मा खुशी सिंह श्रेया तिवारी शमशाद अली पवन कुमार शिवेश कुमार करण कुमार आर्यन प्रजापति रौनक लाल उपाध्याय प्रियंका चौहान अंकित मोनिका विश्वकर्मा प्रिया उपाध्यक्ष रणजीत गौड़, रिमझिम गुप्ता, निकिता तिवारी, महिमा चौरसिया, मानसी पांडे ,श्रेया तिवारी, मधु ,अनंत, रंजीत, पवन ,करण, मोनिका, अब्दुल कयूम आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button