गोपालगंज : पुलिस मुठभेड़ में मारा गया 50 हजार का इनामी मनीष यादव, जवान भी गोली लगने से घायल

[ad_1]

गोपालगंज, 8 फरवरी (आईएएनएस)। बिहार के गोपालगंज जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र में विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और कुख्यात अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में एक इनामी बदमाश मारा गया। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की सूचना है।

बताया जा रहा है कि मृतक अपराधी पर 50 हजार का इनाम था। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि मुठभेड़ की यह वारदात गोपालपुर थाने के रामपुर खुर्द गांव के पास नहर पर हुई। बताया गया कि कुख्यात अपराधी मनीष यादव किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए पहुंचा था, जिसकी जानकारी पुलिस को हो गई।

बिहार एसटीएफ और गोपालगंज पुलिस की टीम अपराधी की तलाश में निकली। पुलिस ने मनीष यादव को चारों तरफ से घेराबंदी करने के बाद सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन उसने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें मनीष गोली लगने से घायल हो गया। घायल अवस्था में इसे अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि मृतक अपराधी पर सरकार की ओर से 50 हजार का इनाम घोषित था, जिसकी तलाश कई मामलों में थी। मृतक मनीष यादव उचकागांव थाना क्षेत्र के भगवान टोला का रहने वाला था। उन्होंने बताया कि इस मुठभेड़ में गोली लगने से एसटीएफ का जवान रोशन कुमार जख्मी हो गया है, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।

–आईएएनएस

एमएनपी/एएस

[ad_2]

Disclaimer : ऑटो फ़ीड्स द्वारा यह न्यूज़/समाचार स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। hindektatimes.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन इस न्यूज़/समाचार में नहीं किया गया है। इस न्यूज़/समाचार की एवं इसमें उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की हैद्य न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है।
इनपुट. आईएएनएस के साथ

Related Articles

Back to top button