सड़क बनाने से पहले भुय्यारी गटर (ड्रेनज) लाइन व जल वाहिनी पाइप डालने की मांग

Demand to lay underground gutter (drainage) line and water pipe before constructing the road

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी – भिवंडी कल्याण नाका कापतालाब के पास बसा घूंघट नगर ईलाके में बिना किसी योजना बध्द,अनुभव हीनता का परिचय देते हुए गलत तरीके से कंक्रीट रोड बनाये जाने का स्थानीय निवासियों ने कड़ा विरोध किया है। नागरिकों की मांग है कि रोड बनाने से पहले आरसीसी सड़क के नीचे या साइड में पहले ड्रेनेज लाइन व पीने के पानी की लाइन डाली जाए। क्योंकि सड़क निर्माण के बाद फिर से ड्रेनेज और पानी की लाइन के लिए अनावश्यक सड़क की तोड़फोड़ न करनी पड़े, जिससे प्रशासन और नागरिकों का पैसा बर्बाद होगा।
घूंघट नगर के नागरिकों ने भिवंडी निजामपुर शहर मनपा आयुक्त व प्रशासक को भेजे गए एक हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया है कि पुराना मुंबई आगरा रोड से घूंघट नगर के लिए दो करोड रुपए के लागत की सीसी सड़क पास हुई है। रोड निर्माण करने वाले ठेकेदार ने १५ दिन पहले से खुदाई करके पूरा रोड अस्त व्यस्त कर दिया है, लोगों का जीवन नरक सा हो गया है। जिसके कारण कई नागरिकों
के घरों में गटर का गंदा पानी भर रहा है। इसी के साथ पीने के पानी की लाइन टूटने से कई परिवार वालों को पीने के लिए
बाहर से पानी खरीद कर लाना पड़ रहा है। ज्ञापन में नागरिकों ने हैरानी जताया है कि ठकेदार बिना ड्रेनेज लाइन पाइप लाइन डाले बिना किसी प्लान के सड़क बनाने जा रहा है। नागरिकों ने चिंता व्यक्त की यह है कि बिना गटर, ड्रेनेज लाइन व पाइप लाइन डाले जाने से नागरिकों को सड़क निर्माण के बाद भारी असुविधा का सामना करना पड़ेगा, या तो सड़क को तोड़कर ड्रेनेज वा पीने के पानी की लाइन डालनी होगी। यदि भविष्य में ऐसा हुआ तो शासन प्रशासन व नागरिकों के पैसे की बबादी होगी, जिसे हम लोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। नागरिकों ने मनपा प्रशासक को दिए गए ज्ञापन में चेतावनी दिया है कि यदि सभी नागरिक सुविधाओं को ध्यान में रखकर यदि सड़क नहीं बनाई गई तो घुंघटनगर सभी नागरिक मिल कर मनपा प्रशासन मुख्यालय के सामने प्रदर्शन, धरना एवं जनआंदोलन करेंगे। जिसकी पूरी जिम्मेदारी मनपा के पीडब्ल्यूडी विभाग एवं मनपा प्रशासन की होगी।

Related Articles

Back to top button