गाजीपुर:भट्ठे के मजदूर ने लगाई फांसी

Ghazipur: Kiln worker commits suicide by hanging himself

रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे

गाजीपुर। भट्ठे पर काम करने वाले एक मजदूर की शनिवार को पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने से मौत होने की सूचना थाना बहरियाबाद को मिली। इस सम्बन्ध में वासुदेव पुत्र स्व. नरसिंह ग्राम सोनपुर थाना सलिहा जिला बलौदा बाजार छत्तीसगढ़ ने बहरियाबाद थाने पर प्रार्थना पत्र दिया कि प्रार्थी का भाई थान सिंह , जो सोनू सिंह ग्राम नौपुरा थाना तरवां जनपद आजमगढ़ के भट्ठे पर काम करता था, वह भट्ठे से चलकर गदाईपुर राम जानकी मन्दिर के पास बाग में आम के पेड़ पर चढ़कर फांसी लगा ली तथा पेड़ से गिर कर उसकी मृत्यु हो गई है। इस सम्बन्ध में दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना पर फौती सूचना अंकित की गयी।

Related Articles

Back to top button