मजदूरों व किसानों की लड़ी जाएगी लड़ाई: हसनैन 

एचएमकेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) की मुंबई में 4 जुलाई को होने वाली बैठक में लिया जाएगा निर्णय

 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। हिंद मजदूर किसान पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा मुझे संगठन का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसके पहले मैं हिमकिप के उत्तर प्रदेश का प्रांतीय अध्यक्ष था। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा के बाद एचएमकेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक 4 जुलाई को मुंबई में होने वाली है। उस बैठक में संसदीय चुनाव-2024 के बाद राजनीतिक स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

उक्त बातें एचएमकेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मो.हसनैन अंसारी गुरुवार को नगर के स्टेशन रोड पर स्थित एक व्यवसायिक प्रतिष्ठान में पत्रकारों के बातचीत के दौरान कहीं। उन्होंने कहा कि बैठक में मजदूरों व किसानों की समस्याओं व मांगों को लेकर पूरे देश में आंदोलन चलाए जाने को लेकर चर्चा होगी और उस चर्चा के दौरान रणनीति तैयार की जाएंगी। कार्यकारिणी में शामिल किए गए सभी पदाधिकारी व सदस्य दोगुने उत्साह के साथ सड़क से लेकर संसद तक लड़ाई लड़ने को तैयार है। मजदूरों व किसानों की मांगों को सरकार द्वारा की जा रही अनदेखी को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री अंसारी ने कहा कि

एचएमकेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के गठन के बाद अब प्रत्येक राज्य में विस्तार योजना चलाया जाएगा। इंजीनियरिंग और परिवहन उद्योग में औद्योगिक समितियों के गठन को लेकर सीडब्ल्यूसी की बैठक में चर्चा की जाएगी। उसके बाद वहां पर औद्योगिक समितियों का गठन कर उनके हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि एचएमकेपी की उत्तर प्रदेश इकाई का शीघ्र गठन किया जाएगा। यूपी इकाई के गठन के बाद कोशिश की जाएगी कि राज्य सम्मेलन का आयोजन भदोही नगर के अंदर ही हो।

इस मौके पर प्रिंस अंसारी, रेयाज नवाज, इमरान अंसारी, शाहिद हुसैन, फैज आलम, फैजान अंसारी, तौसीफ अंसारी व परवेज आलम आदि हिंद मजदूर किसान पंचायत से जुड़े लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button