खड़ीचा गांव में चल रहे रात्रिकालीन जय भवानी क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में भानु एकदाश की टीम विजयी
रिपोर्ट : अजित कुमार सिंह ” बिट्टू जी ” चीफ व्यूरो हिन्द एकता टाइम्स
गड़वार(बलिया):
क्षेत्र के खड़ीचा गांव में चल रहे रात्रिकालीन जय माँ भवानी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला सोमवार की रात में भानु एकादश महाकलपुर व बगही क्रिकेट क्लब के मध्य खेला गया।मुख्य अतिथि द्वय विवेक सिंह राजा व मुन्ना सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का आगाज किया।टॉस जीतकर बगही की टीम ने सर्वप्रथम बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।बगही टीम के खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 67रन का लक्ष्य प्रतिद्वंदी टीम को दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी भानु एकादश की टीम ने 9ओवर में 8विकेट के नुकसान पर लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।इस प्रकार भानु एकादश की टीम 2विकेट से विजयी रही।मैन ऑफ द मैच बेचन यादव व मैन ऑफ द सीरीज विनय यादव रहे।कमेंटेटर की भूमिका में राहुल सिंह व शिब्बू सिंह रहे।अंपायर सन्तोष वर्मा,सोनू अंसारी तथा स्कोरर दुर्गेश सिंह रहे।आयोजन मंडल में भोलू सिंह,सत्यदेव चौहान,राकेश गुप्ता व नन्दजी गुप्ता रहे।विजेता टीम को मुख्य अतिथि द्वारा ट्राफी के साथ इक्कीस हजार रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया गया।