वध हेतु ले जारहे पाशुओ के साथ 17 पशु तस्कर को घोसी कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ।घोसी कोतवाली क्षेत्र के नदवासराय तिराहे से वृहस्पतिवार की मध्य रात्रि में घोसी कोतवाली पुलिस ने एसपी के निर्देश पर चार वाहनों पर बध हेतु ले जा रहे 57 पशुओं के साथ ही 17 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को न्यायालय को चालान कर दिया।जिसके चलते पशु तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।

अपर पुलिस अधीक्षक महेश अत्री, सीओ दिनेशदत्त मिश्र एवं प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह वृहस्पतिवार की रात्रि में नदवासराय में चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि घोसी की तरफ से चार वाहनों पर अवैध जानवर लादकर आजमगढ़ की ओर जा रहे है।जिस पर कोतवाल राजकुमार सिंह ने उपनिरीक्षक एवं नदवासराय चौकी प्रभारी रामअवध को सजगता के साथ चेकिंग का निर्देश दिया। जिस पर उन्हों ने अपने हमराहियों के साथ नदवासराय तिराहे पर छापेमारी की तो दो ट्रक एवं दो डीसीएम गाड़ी आती दिखाई दी।तलाशी लेने पर 39 भैंस एवं 18 पाड़े लादकर कर क्रूरता पूर्वक एक दूसरे से रस्सी से बांधे गये थे।जो भूंख एवं प्यास से तड़प रहे थे । मौके पर पकड़े गये सभी

व्यक्तियों से भैस एवं

पाड़ा के बारे में पूछने पर बताये कि देहात क्षेत्र से हम लोग जानवरों को खरीदकर

गाडियों में लादकर उन्हें बाँधकर बेचने के लिये ले जा रहे थे। पकड़े गये पशु तस्करों में बलिया जिले के भीमपुरा थाना अंतर्गत शाहपुर गांव निवासी

जितेन्द्र यादव पुत्र रघुनाथ यादव , शाहपुर के ही बृजभान यादव पुत्र रामप्रसाद , सैदपुरा गांव निवासी रामलखन यादव पुत्र मुन्नी यादव, सैदपुरा के ही हरिकिशुन पुत्र मुकुरधन यादव,उभाव थाने क्षेत्र के अखोप निवासी विजय शंकर यादव पुत्र राजवंश यादव, हलधरपुर

थाने क्षेत्र के सम्बहरुआ गांव निवासी मंजीत यादव पुत्र रामबचन यादव,सेमराजपुर गाव निवासी जयनारायण पुत्र शामू

, फिरोजाबाद जनपद के मक्खनपुर थाने क्षेत्र के रूपसपुर निवासी आशिव पुत्र प्रवेश,मोहनीपुर गांव निवासी रिंकू पुत्र रामपाल ,मैनपुरी जिले के करैल थाने क्षेत्र के नगला भोपाल गांव निवासी विमलेश कुमार पुत्र राधेश्याम,नगला सुमेर निवासी बृजेश कुमार पुत्र दूरबीन सिंह, रामपुर बेलौली थाने क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी धनन्जय कुमार यादव पुत्र विजय बहादुर यादव ,मधुबन थाने क्षेत्र के नन्दौर गांव निवासी जयप्रकाश गुप्ता पुत्र कल्लू गुप्ता ,घोसी कोतवाली क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी मिथलेश कुमार सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह,तिघरा गांव निवासी उमेश यादव पुत्र पारसनाथ,प्यारेपुर गांव निवासी गुड्डु यादव पुत्र कोदई यादव ,कुचहरा गांव निवासी कल्पनाथ यादव पुत्र चन्द्रदेव यादव के रुप में पहचान हुई। गिरफ्तार करने वाली टीम के उपनिरीक्षक एवं नदवासराय चौकी के प्रभारी रामअवध ,उपनिरीक्षक नितेश मौर्या ,सिपाही विमलेश सिंह , प्रशान्त यादव,दिलीप भारद्वाज,सूरज सिंह ने 17पशु तस्करों को गिरफ्तार करने

के साथ ही 39 भैंस,18 पाड़ा एवं दो ट्रक तथा दो डीसीएम बरामद करते हुए शुक्रवार को न्यायालय को चालान करने के साथ गाड़ियों के कागजात उपलब्ध नहीं कराने के कारण एमवी एक्ट के तहत सीज कर दिया। फोटो

Related Articles

Back to top button