सहकारी गन्ना समिति एवं किसान सहकारी चिनिमिल घोसी के डायरेक्ट र के चुनाव में भाजपा का रहा दबदबा। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।मऊ।घोसी क्षेत्र स्थित सहकारी गन्ना विकास समिति घोसी एवं किसान सहकारी चीनी घोसी के 11-11 डायरेक्टरों का चुनाव शांतिपूर्ण तरीकें से हुआ।जिसमें अध्यक्ष रणजीत सिंह सहित सहकारी गन्ना विकास समिति घोसी के सभी 11 डायरेक्टरों का चुनाव तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में निर्विरोध हुआ।एक को छोड़कर दस डायरेक्टर भाजपा के विजयी रहे। वही सहकारी गन्ना संघ लिमिटेड लखनऊ के लिए एसडीएम राजेश अग्रवाल की देख रेख में छः सदस्य निर्विरोध चुनें गये।

तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय के नेतृत्व में सम्पन्न चुनाव में सहकारी गन्ना विकास लिमिटेड घोसी के लिए रणधीर सिंह अध्यक्ष,उदय प्रताप सिंह,विश्वबन्धु राय,विपिन राय, विद्युत प्रकाश यादव चुनाव लड़कर भाजपा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। जबकि राजेश गैर भाजपा के चुनाव लड़कर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसके साथ ही शासन द्वारा संगीता द्विवेदी,रामप्यारे प्रजापति,त्रिभुवन प्रसाद एवं अर्पित सिंह नामित किये गये। जबकि सहकारी गन्ना संघ लिमिटेड लखनऊ के लिए विजय बहादुर सिंह,शिवचंद ,रामनिवास ,विश्वबन्धु राय,रामाशंकर एवं छोहाड़ी देवी भाजपा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए। किसान सहकारी चीनी मिल घोसी के लिए 11डायरेक्टरों में से दो शासन द्वारा नामित किये गये। जबकि सात निर्विरोध निर्वाचित हुए। शेष दो पदों सहरोज एवं बड़ागांव के लिए चुनाव सम्पन्न हुआ।जिसमें सहरोज से त्रिभुवन राय निर्वाचित हुए तो वही बड़ागांव से राजमंगल यादव एवं जनार्दन सिंह के बीच मुकाबलाबराबरी का रहा।जिसको लेकर मंथन किया जा रहा था ।इस अवसर पर भाजपा के क्षेत्रीय महामंत्री सुनील कुमार गुप्त,मंडल अध्यक्ष रविंद्र उपाध्याय,पूर्व जिलाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता,अतुल शर्मा,उपसभापति रामाश्रय राय,अम्बिका यादव आदि ने निर्वाचित डायरेक्टरों को बधाइयाँ प्रेषित कर उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Related Articles

Back to top button