लो वोटर टर्नआउट वाले 8 ग्रामीण कस्बों के लगभग 50 हजार मतदाताओं को डीएम ने बाइक रैली व जनसभा कर किया जागरूक
हम भारत के मतदाता,देश हमारी शान" "मैं भारत हूं,भारत है मुझमें" सुनाई दी गूंज माय वोट माय ड्यूटी, चुनाव का पर्व देश का गर्व, माय वोट माय प्राउड,
रिपोर्ट हैदर संजरी
भदोही। जनपद में 25 मई को शत्-प्रतिशत मतदान कराने के लिए संकल्पित जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी विशाल सिंह के नेतृत्व में मतदान की अलख-ज्योति जगाने के लिए ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता बाईक रैली व जनसभा कलेक्टेªट से सुरियावां होते हुऐ वापस कलेक्ट्रेट सभागार तक लगभग 45 कि0मी0 तक निकाली गयी। स्वीप के अन्तर्गत इस शानदार व सफल मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों लोगो ने सहभागिता किया। स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। जनपद के स्वीप आइकॉन शिक्षक अशोक गुप्ता ने भी मतदाताओं को जागरूक किया।इस अवसर पर डीजे रोड़ लाइट व हजारों बाईक सवारों ने मतदान आधारित गीत व विभिन्न स्लोगनों के माध्यम से जनपद के मतदाताओं को 25 मई मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया। लो वोटर टर्नआउट वाले विकासखंड ज्ञानपुर, अभोली ,सुरियावा क्षेत्र के 8 ग्रामीण कस्बों में बाइक रैली व जनसभा-कलेक्टेªट से लखनों तिराहा, पाली बाजार, दानूपुर बाजार, मतेथू, सुरियावॉ, होते हुए मोढ़, गडेरियापुर, कलेक्टेªट परिसर में संगोष्ठी के साथ समाप्त हुई। 45 किलोमीटर के इस बाइक रैली में 25 से अधिक जगहों पर ग्रामीणों, बेसिक विद्यालयों द्वारा पुष्पवर्षा कर मतदान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की गई। निर्धारित आठ बाजारों में आयोजित मतदाता जागरूकता जनसभा को जिलाधिकारी द्वारा सम्बोधित किया गया। कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र को केंद्रित करते हुए डीएम के नेतृत्व में लगभग 1000 बाइक सवार, लगभग 2 किलोमीटर तक बाइक रैली की लम्बी लाइन,तीन विकास खंडों के आठ ग्रामीण कस्बों,8 जनसभाओं, 25 से अधिक स्थानों पर पुष्प वर्षा एवं लगभग 50 हजार मतदाताओं को कवर किया गया। आदि नारों की गूज से मतदाताओं को जागरूक किया गया। कलेक्टेªट सभागार में समापन संगोष्ठी में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने इस मतदाता जागरूकता बाईक रैली को ऐतिहासिक व सफल बनाने के लिए सम्मलित सभी अधिकारियों/शिक्षकों/कृषि व पुलिस विभाग/मीडिया बन्धु/जनपदवासियों का हार्दिक आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि वोट देने से व्यक्ति गौरवान्वित महसूस करता है कि राष्ट्र निर्माण में उसने योगदान दिया है। वोट देना हम सभी का कर्तव्य है।उन्होंने बताया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबकी भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि जनपद के फस्ट टाईम युवा वोटर, महिला, दिव्यांगजन, सीनियर सिटिजन, सहित आम मतदाता लोकसभा निर्वाचन में बढ़-चढ़कर वोट करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र के इस महायज्ञ में सभी अपने वोट रूपी आहूति देना सुनिश्चित करें, तभी यह लोकतंत्र का उत्सव सफल बनेगा। उन्होंने बताया कि अग्रिम दिनों में भी मतदाता रैली ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में निकालकर मतदाताओं को जागरूक किया गया।स्वीप प्रभारी/मुख्य विकास अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि जनपदवासियों ने आज इस ऐतिहासिक व सफल मतदाता जागरूकता रैली को निकालकर स्वीप के उद्देश्यों को साकार किया। सुव्यस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम स्वीप के अन्तर्गत संचालित किया जाता है। 25 मई को अधिकाधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के क्रम में जनपद में प्रतिदिन मतदाता जागरूकता की विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में एक-एक वोट से सबकी भागीदारी सुनिश्चित होती है। 25 मई को वोट डालने जाना है, अपना कर्तव्य निभाना है।ऐतिहासिक मतदाता जागरूकता रैली में अपर जिलाधिकारी कुंवर वीरेंद्र मौर्य, जिला विकास अधिकारी ज्ञानप्रकाश,एसडीएम भदोही शिव प्रकाश यादव,एसडीएम ज्ञानपुर भानसिंह, सीएमओ संतोष कुमार चक, बीएसए भूपेन्द्र नारायण सिंह, पीडी डीआरडीए आदित्य कुमार,डीआईओ डॉ0 पंकज कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी भदोही अजय चौहान व ज्ञानपुर प्रभात राय, बीडीओ ज्ञानपुर बृजेश नारायण त्रिपाठी अबोली मिर्जा इरफान बैग सुरियावा प्रभारी बेसिक व इण्टर कालेज के शिक्षक, रामेश्वर सिंह, बेसिक शिक्षा बीएल पाल, शिवाकांत यादव, विजय पाल ,मंगला प्रसाद,मीडिया बन्धु, बड़ी संख्या में जनपदवासी उपस्थित रहे।