पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी ने अभयनपुर में पहुंचकर किया विकास कार्य का उद्घाटन 

नाला व इंटरलॉकिंग सड़क मरम्मत का हुआ लोकार्पण 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। नगर के वार्ड संख्या 8 रामरायपुर के अभयनपुर में ज्वाला पटेल के मकान से बसंत लाल के मकान तक 14.53 लाख रुपए की लागत से कराए गए भूमिगत नाला व इंटरलॉकिंग सड़क की मरम्मत

का कार्य पूर्ण हो गया। सोमवार को पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी ने उसका लोकार्पण किया।

इस अवसर पर पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ.अतहर अंसारी ने कहा कि नगर में नगर पालिका परिषद द्वारा जनता को राहत पहुंचाने के लिए तमाम बिंदुओं पर काम किए जा रहे हैं। अभयनपुर में नाला व इंटरलॉकिंग सड़क की मरम्मत का कार्य भी उसी कड़ी में है। वार्ड की सभासद द्वारा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरगिस अतहर से मांग की गई थी। जिसको संज्ञान में लेते हुए उनके द्वारा निर्माण कार्य को पूरा करा लिया गया है और आज इसका लोकार्पण कर लिया गया। उन्होंने कहा कि इस निर्माण कार्य से अभयनपुर के लोगों को काफी राहत मिलेगी। रामरायपुर वार्ड में और भी जो भी समस्याएं हैं। उसको भी पूरा करने का प्रयास किया जाएगा। श्री अंसारी ने कहा कि नगर के अंदर जो भी समस्या है। वह सभी समस्याएं नगर पालिका परिषद के संज्ञान में है। उन सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रस्ताव तैयार कर लिए गए हैं। जैसे जैसे शासन से पैसा मिलता जाएगा। वैसे वैसे सभी समस्याओं का समाधान कर लिया जाएगा। आने वाले दिनों में नगर में कोई समस्या नहीं रह जाएगी। ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इससे पूर्व लोकार्पण करने के लिए पहुंचे पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि का वार्ड की जनता ने फूलों का हार पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर वार्ड के सभासद प्रतिनिधि दिनेश पटेल, लाल बहादुर पटेल, डॉ.लाल चंद्र गुप्ता, ज्ञानधर पटेल, अमृत लाल पटेल, सुख्खु मौर्य, जितेंद्र पटेल, भानु प्रसाद, नरेंद्र पटेल, मनोज पटेल व धर्मेंद्र मौर्य आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहें।

Related Articles

Back to top button