मऊ: तमंचा कारतूस के साथ पुलिस ने कई मुकदमे वांछित शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया
Mau: Police arrested a vicious criminal wanted in several cases
रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली पुलिस ने बुधवार को क्षेत्र के दरगाह मोड़ स्थित रेलवे क्रासिंग से जनपद के विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमे आरोपी शातिर अपराधी बृजेश कुमारउर्फ प्रिंस बासफॉर निवासी मानिकपुरअसना को अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार कर सम्बन्धित धाराओ में चालान कर दिया।
सीओ दिनेश दत्त मिश्रा एवं कोतवाल राजकुमार सिंह के निर्देश पर उपनिरिक्षक अजीत दुबे मय हमराहीयो के साथ थानिदास मोड़ पर गस्त के दौरान मौजूद थे। मुखबीर से सूचना मिली की एक व्यक्ति असलहे के साथ अपने साथी के इंतजार में खड़ा है, कही अपराध करने के फिराक में है। सूचना पर उपनिरिक्षक अजीत दुबे जब दरगाह मोड़ रेलवे क्रासिंग पर जब पहुँचे तो मुखबीर के द्वारा बताये गए व्यक्ति को घेर घार कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से एक अदद तमंचा, कारतूस बरामद हुआ। इस सम्बन्ध में कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए अपराधी बृजेश कुमार उर्फ प्रिंस बासफॉर के उपर घोसी कोतवाली के साथ मधुबन,सराय लखंसी, मोहमदाबादगोहना आदि थानों में अवैध असलहा, गिरोह बन्द अधिनियम आदि धराओ में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।