Azamgarh :हत्या में वांछित एक आरोपी को बागबहार पुलिया से किया गिरफ्तार

हत्या में वांछित एक आरोपी को बागबहार पुलिया से किया गिरफ्तार

रिपोर्टर राकेश श्रीवास्तव
पवई थाना अंतर्गत सरायपुल निवासी प्रशांत यादव पुत्र रमाशंकर ने दिनांक 5.12.2024 को लिखित प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके विपक्षी वीरेंद्र पुत्र घूरवीन, अंकित पुत्र वीरेंद्र मैं दुकान के अंदर रात्रि में मेरे पिता रामाशंकर यादव पुत्र वंशराज यादव की हत्या कर दी l प्रार्थना पत्र पर थाने में मुकदमा संख्या 370/ 24 धारा 103 (1)/61(2) बीएनएस दर्ज कर लिया गया आज दिनांक 16.12.2024 को थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह मय हमराह ने आरोपी वीरेंद्र यादव पुत्र घुरबिन यादव को बागबाहर पुलिया के पास से 10:30 बजे पुलिस हिरासत में ले लिया और चालान माननीय न्यायालय किया गया l गिरफ्तार आरोपी ने बताया कि हमारे पड़ोस में रहने वाले रामाशंकर यादव पुत्र स्वर्गीय वंशराज यादव पांच भाई हैं बड़ा परिवार है जिसके चलते वह लोग हमारे परिवार को हमेशा दबते रहते थे मेरे पिताजी भी अकेले थे और मैं भी अकेला था इन लोगों के आधे के हिस्सेदार था यह लोग हम लोगों को जमीन बराबर ना देखकर जमीन पूरा कब्जा किए हुए थे जहां हम लोग जमीन लेते थे यह लोग कोई ना कोई व्यवधान उत्पन्न कर देते थे 2003 में मैं संतोष यादव पुत्र राम मयूर यादव आज से घर के बगल में दो बिस्वा जमीन बैनामा कराया जिस पर आधे में कब्जा हम लोगों का था आधा मेरे विपक्षी कब्जा किए थे जब हम लोग कब्जा करने गए तो इन लोगों ने कब्जा नहीं करने दिया ऊपर से मेरी मां इनर देवी को भी इन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया जो लगभग 6 माह से चारपाई पर पड़ी रही इसी कारण यह घटना मेरे द्वारा की गई l

Related Articles

Back to top button