श्री वासुदेव फाउंडेशन जौनपुर सेवालय का हुआ उद्घाटन
रिपोर्ट/अजय उपाध्याय
मुंबई:जाति धर्म भाषा राजनीति से दूर हटकर पुण्य कार्य करने वाली संस्था श्री वासुदेव फाउंडेशन की तरफ से मुफ्त सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण केंद्र तथा सेवालाय का उद्घाटन कैलावर ग्राम सभा रामदयाल गंज जौनपुर में संपन्न हुआ। प्रमुख अतिथि के रूप में चौधरी हीरालाल यादव,प्रतीक हॉस्पिटल मड़ियाहूं के डायरेक्टर डॉक्टर मंगलेश यादव,संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद यादव ने फीता काटकर किया लोकार्पण जिला सचिव रितेश बारी, पदाधिकारी रवि यदुवंशी,सोहन यादव,अखिलेश यादव ,शिवम सिंह,संजीव निषाद गोलू यादव शैलेश यादव मुन्ना यादव पंकज यादव उपस्थित हुए।
आयोजक मड़ियाहूं विधान सभा अध्यक्ष अवधेश यादव,उपाध्यक्ष जे पी यादव,पदाधिकारी रमेश यादव, अवधेश पाल शिक्षक ,नीरज सिंह,दीपक यादव निषाद जी राम आसरे सहित सभी सम्मानित सदस्यों का विशेष योगदान रहा। सभी का आभार विधान सभा अध्यक्ष तथा आयोजक अवधेश यादव ने किया।