जबलपुर में पादरी पर हमले के बाद ईसाई समाज आक्रोशित, पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप
Christian community outraged after attack on pastor in Jabalpur, police accused of inaction
जबलपुर के रॉझी थाना परिसर में जबलपुर धर्मप्रांत के पादरी के साथ मारपीट की घटना के बाद ईसाई समाज में रोष है। ईसाई समाज में कुछ दिन पूर्व थाना गिरवा किया था सर्व ईसाई महासभा ने आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है। महासभा का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया है।
वॉयस ओवर
31 मार्च को जबलपुर के रॉझी थाना परिसर में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा जबलपुर धर्मप्रांत के पादरी पर हमला किया गया। इस घटना के खिलाफ ईसाई समाज में गहरा आक्रोश है।
सर्व ईसाई महासभा ने 1 अप्रैल को पुलिस अधीक्षक के नाम एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। हालांकि, महासभा के अनुसार पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है।
4 अप्रैल को एक बार फिर प्रदेश अध्यक्ष विनोद चेम्बर्स के नेतृत्व में महासभा ने ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो समाज आंदोलन के लिए बाध्य होगा।
महासभा ने साफ किया है कि यह सिर्फ एक समुदाय का मामला नहीं, बल्कि धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट