घोसी कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर पति सहित परिवार के दस के विरुद्ध किया मुकदमा। 

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी। मऊ।।घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोहिलपुर गंगुआबारी गांव निवासी एक महिला की तहरीर पर घोसी कोतवाली पुलिस ने पति सहित दस लोगों के विरुद्ध दहेज़ उत्पीड़न सहित अन्य आरोपों में शनिवार को मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

घोसी कोतवाली क्षेत्र के सोहिलपुर गंगुआबारी गांव निवासी प्रियंका चौहान की शादी दो जून 2019 को आज़मगढ़ जिले के सिधारी थानांतर्गत गेलवारा गांव निवासी अनिल चौहान के साथ हिंदू रीति रिवाज से हुआ था।25फरवरी 2020को गवाना हुआ था ।गवाना के बाद से ही दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते थे और दहेज़ में पांच लाख रुपये एवं एक बुलेट मोटर साईकिल की मांगते करते थे।असमर्थता जताने पर पति अनिल चौहान,ससुर लालचंद,सास पार्वती,जेठ अमरजीत,ननद मंजू एवं रंजी ,जेठान मंशा ,देवर प्रदीप ,श्यामा एवं रामा चौहान ने गाली देते हुए मारपीट कर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए समस्त जेवरात एवं कपड़े छीन कर मायके पहुचा दिये।इस सम्बंध में घोसी कोतवाली पुलिस ने प्रियंका चौहान की तहरीर पर पति सहित दस लोगों के विरुद्ध शनिवार को मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Related Articles

Back to top button