आजमगढ़:शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
Azamgarh: Accused arrested for raping on pretext of marriage
रिपोर्ट: रोशन लाल
आजमगढ़: वादिनी मुकदमा के शिकायत प्रकोष्ठ प्रार्थना पत्र दिया गया कि प्रतिवादी रविन्द्र कुशवाहा पुत्र मनीराम साकिन करेमुवा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ द्वारा आवेदिका को शादी का झांसा देकर एवं जमीन दिलाने का बहाना बनाकर शारीरिक सम्बन्ध/ अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाना एवं गर्भ ठहर जाने पर उसका गर्भपात कराना एवं पानी में जहर / विष पिला देने एवं मारने पीटने, गाली गुप्ता एवं जान से मारने तथा आपत्तिजनक वीडियों वायरल कर देने की धमकी दी गयी, के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ है कि प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 0370/2024 धारा 115(2)/352/351(2) /69/89/123 बीएनएस बनाम रविन्द्र कुशवाहा पुत्र मनीराम साकिन करेमुवा थाना कन्धरापुर जनपद आजमगढ़ के अभियोग पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार चौकी प्रभारी इटौरा थाना सिधारी आजमगढ़ द्वारा सम्पादित किया जा रहा है ।आठ फरावरी को उपनिरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त रविन्द्र कुशवाहा उर्फ रवि पुत्र मनीराम मौर्या सा0 करेमुआ थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 38 वर्ष को नरौली तिराहे से समय करीब 08.50 बजे गिरफ्तार किया गया ।