दो अलग-अलग घटनाओं में दहेज प्रताड़ना को लेकर पुलिस ने किया मामला दर्ज
Police registered a case of dowry harassment in two separate incidents
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी -भिवंडी मे दहेज प्रताड़ना की दो अलग-अलग घटनाओं में नवविवाहिताओं ने अपने-अपने ससुराल वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। इन मामलों में पीड़ित महिलाओं का आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।
पहली घटना भिवंडी शहर के समद नगर की है, जहां २९ वर्षीय अमारा अफताब खान ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अमारा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति तहा रूहुलअमील शेख, ससुर रूहुल अमील शेख, सास ताजावर शेख, ननद रूबाब शेख, देवर अरफात शेख और अन्य ससुरालजन उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। अमारा से 5लाख रुपये की मांग की जा रही थी, जिसे न देने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया गया। यही नहीं शादी के बाद बच्चे ना होने पर ताना मारा जा रहा था। इसके आलावा उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया। इस संबंध में भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा ४९८ (ए), ४०६, ३२३, ५०४, ३४ और दहेज बंदी अधिनियम कलम ४ के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी घटना शांतिनगर इलाके की है, जहां २३ वर्षीय जुबैदा मोहम्मद शफीक अंसारी ने अपने पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। जुबैदा का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके पति इश्तियाक मुमताज अहमद अंसारी, सास अकीला खातून मुमताज अंसारी, जेठ मुस्ताक मुमताज अंसारी, देवर मुख्तार मुमताज अंसारी और चचेरी सास मखिला खातून ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और जब वह यह राशि नहीं दे पाई, तो उसे मानसिक रूप से परेशान किया गया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति, सास और देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है