पुर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील चषक क्रिकेट उदघाटन पर गणेश नाईक का छलका दर्द कहा १५ वर्षों से कोई पालकमंत्री नहीं बना

Ganesh Naik expressed his pain at the inauguration of the cricket cup by former Union Minister of State Kapil Patil and said that no one has been appointed as the guardian minister in the last 15 years

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी

भिवंडी- भिवंडी में पुर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री कपिल पाटील चषक २०२५ क्रिकेट प्रतियोगिता के उदधाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आए महाराष्ट्र सरकार के वन मंत्री गणेश नाईक कहा कि “ठाणे जिले का में मुझे लगातार पन्द्रह वर्षों तक पालकमंत्री के रूप में सेवा करने का अवसर मिला। उसके बाद पन्द्रह वर्ष बीत जाने के बाद कोई और पालकमंत्री नहीं बना! और आगे भी कोई बनेगा या नहीं, मुझे इस पर संदेह है?” वन मंत्री गणेश नाईक के इस बयान ने राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है।
महाराष्ट्र सरकार के वन मंत्री गणेश नाईक भिवंडी स्थित मानकोली में आयोजित पुर्व केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील चषक क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रुपमें आमंत्रित किए गये थे। इस अवसर पर पुर्व केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील, प्रशांत पाटील, देवेश पाटील, सुमित पाटील, सिद्धेश पाटील, आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रताप पाटील समेत भाजपा पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा भिवंडी तालुका और कपिल पाटील फाउंडेशन के संयुक्त आयोजन में पिछले २० वर्षों से इस भव्य क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में ९६ ग्रामीण टीमें, ८ राष्ट्रीय स्तर की टीमें और ४०+ वर्ष से अधिक उम्र के खिलाड़ियों की ४० टीमें समेत कुल १४४ टीमें भाग ले रही हैं। इस टूर्नामेंट के विजेताओं को कुल ५० लाख रुपये के पुरस्कार, ५५१ मोटरसाइकिल और २ कारें इनाम के तौर पर दी जाएंगी। यह प्रतियोगिता १२ दिन तक दिन और रात दोनों सत्रों में खेली जाएगी। इस कार्यक्रम के दौरान कोनगांव की शिव चरबा सामाजिक संगठन के प्रमुख राजू हेंदर म्हात्रे ने अपने समर्थकों के साथ भाजपा में प्रवेश किया, जिनका गणेश नाईक ने स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए नाईक ने कहा, “मैं ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिले के सभी तालुकों में जनता दरबार लगाने जा रहा हूं। भिवंडी, शहापुर, मुरबाड, अंबरनाथ, बदलापुर, कल्याण, वसई, वाडा, जव्हार, मोखाडा सहित सभी जगह मैं जनता दरबार लगाऊंगा।” उन्होंने यह भी कहा कि “जिसे राजनीति में उभरना होता है, उसे सिर्फ परमेश्वर की कृपा और सच्चाई की जरूरत होती है, और वह हमारे पास है।” यह कहते हुए उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा।
गणेश नाईक ने कपिल पाटील की तारीफ करते हुए कहा, “कपिल पाटील को सिर्फ पुर्व मंत्री होने की वजह से यह स्पर्धा आयोजित करने की जरूरत नहीं है, उनका नाम ही काफी है। यह टूर्नामेंट २० साल पहले शुरू हुआ था और आज यह एक बड़ा आयोजन बन चुका है।” उन्होंने कहा, “कभी-कभी जिंदगी में ऐसा समय आता है जब कोई असावधान होता है और गिर जाता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह हमेशा गिरता ही रहेगा। कपिल पाटील अब सतर्क हैं और उनके भविष्य में मैं पूरी ताकत के साथ खड़ा रहूंगा।” टूर्नामेंट के आयोजक पुर्व केंद्रीय मंत्री कपिल पाटील ने कहा कि “यह टूर्नामेंट सिर्फ मनोरंजन के लिए नहीं, बल्कि युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए है। हमारा उद्देश्य है कि टेनिस क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ी यहीं तक सीमित न रहें, बल्कि आगे जाकर सीजन क्रिकेट खेलें और आईपीएल से लेकर भारतीय टीम तक अपनी जगह बनाएं।” २० साल पहले बतौर जिला परिषद सदस्य शुरू की गई यह प्रतियोगिता अब महाराष्ट्र की सबसे भव्य क्रिकेट स्पर्धा में बदल गई है। आयोजन समिति को उम्मीद है कि इससे स्थानीय खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिलेगी।

Related Articles

Back to top button