आजमगढ़:बिलरियागंज नगर पालिका परिषद की पहली अध्यक्ष बनी सपा की मीना देवी,अपने विपक्षी भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी संजू सोनकर को 3270 वोटों से हराया,बहुजन समाज पार्टी की सुरसती देवी रहे तीसरे स्थान पर
रिपोर्ट:रोशन लाल/राकेश श्रीवास्तव
सगड़ी/आजमगढ़:नगर निकाय चुनाव में पहली बार नगरपालिका बनने के बाद चुनाव हो रहे चुनाव में नगर पालिका का अध्यक्ष समाजवादी पार्टी की मीना देवी को बनने का सौभाग्य मिला सुबह से ही सभी प्रत्याशी अपना अपना वोट देते रहे और अंत समय में समाजवादी पार्टी की मीना देवी 12770 वोट पाकर भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी संजू सोनकर 9500 वोट पाए तो तीसरे स्थान पर बहुजन समाज पार्टी की सुरती देवी को 8479 और से संतोष करना पड़ा इस प्रकार समाजवादी पार्टी की मीना देवी 3270 वोट से विजई घोषित की गई