तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, कर छोड़कर ड्राइवर हुआ फरार
जबलपुर में आज तड़के सुबह एक तेज रफ्तार कार पेड़ से जा टकरा गई। करीब 120 किलोमीटर की रफ्तार से भाग रही कार सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई, अच्छी बात यह है कि इस घटना में किसी की मौत नहीं हुई है, पर कार चालक को गंभीर चोट आई है। जानकारी मिलते ही गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को जब्त कर जांच शुरू कर दी है। घटना का अब सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें जबलपुर से गौर तरफ तेज रफ्तार से कार आते हुए दिखाई दे रही है। रात करीब 2 बजकर 57 मिनट पर एक तेज रफ्तार सफेद कार क्रमांक एमपी 04 सीएफ 2022 जबलपुर से गौर तरफ जाते हुए अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराई। बताया जा रहा है कि गोरा बाजार थाना क्षेत्र से कार 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही थी। जिस समय यह हादसा हुआ उस दौरान सड़क पूरी तरह से खाली थी, अगर यही हादसा शाम को होता तो निश्चित रूप से एक बड़ी घटना घट सकती थी। तेज रफ्तार कार को नियंत्रित करने के लिए जैसे ही चालक ने ब्रेक लगाया तो कार 100 मीटर तक स्लिप होते गई औ एक पेड़ से टकरा गई। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि घटना में कार बुरी तहर क्षतिग्रस्त हुई और चालक को भी चोटें आई। दुर्घटना के बाद चालक कार को मौके पर छोड़कर वहां से फरार हो गया। सोमवार की सुबह जब कुछ लोग सड़क से निकल रहे थे, उस दौरान पुलिस को सूचना दी, पुलिस ने पास ही लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो घटना का वीडियो भी सामने आया। फिलहाल पुलिस ने कार को जब्त कर तलाश चालक की तलाश शुरू कर दी है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट