आजमगढ़:लूट के 02 मोबाइल फोन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार; घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद
रिपोर्ट:अमित सिंह
मेंहनगर/आजमगढ़:मेहनाजपुर दिनांक 31.01.24 वादी मुकदमा जयदीप कुमार श्रीवास्तव पुत्र जोखन लाल श्रीवास्तव निवासी दरियापुर नेवादा थाना मेहनाजपुर आजमगढ द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया कि 01 अज्ञात व्यक्ति ने वादी की 02 मोबाईल छीन कर मोटरसाईकिल से भाग गया जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 15/2024 धारा 392 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर उ0नि0 राजेन्द्र कुमार द्वारा की जा रही है अभियुक्त सुरज गौड पुत्र रविन्द्र गौड निवासी ग्राम शाहपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष का नाम प्रकाश में आया।
आज दिनांक 26.02.24 को उ0नि0 राजेन्द्र कुमार मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त सुरज गौड पुत्र रविन्द्र गौड निवासी ग्राम शाहपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ उम्र करीब 19 वर्ष को गांधी इण्टर कालेज दरियापुर से समय करीब 11.50 बजे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से चोरी की 02 मोबाइल फोन बरामद हुआ।