आजमगढ़:ओवरटेक के चक्कर में ट्रक में फंसा जैकेट,ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत
आजमगढ़ जिले के बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार स्थित पोस्ट आफिस के पास ट्रक को ओवरटेक कर रहा बाइक सवार ट्रक में जैकेट फंस जाने से गिर पड़ा और पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर बरदह थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,गंभीरपुर थाना के शेखवलिया गांव निवासी सचिन 45 रविवार की शाम पांच बजे बाइक से कहीं जा रहा था,अभी वह ठेकमा बाजार स्थित पोस्ट आफिस के पास पहुंचा था कि आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने लगा,इस दौरान उसका जैकेट ट्रक में फंस गया,इससे वह बाइक लेकर गिर पड़ा और ट्रक के पहिए के नीचे आ जाने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।