विवाहिता ने की आत्महत्या जुआरी पति पर पुलिस ने किया मामला दर्ज
The police registered a case against the gambler husband who committed suicide
हिंद एकता टाइम्स भिवंडी
रवि तिवारी
भिवंडी – भिवंडी शहर में अवैध मटका जुआ अड्डों के कारण कई परिवारों का सुख-चैन छिनता जा रहा है। रोज़ कमाने-खाने वाले मज़दूर अपनी मेहनत की कमाई इन जुए के अड्डों में गवा रहे हैं, जिससे उनके परिवार आर्थिक तंगी और भुखमरी की मार झेल रहे हैं।
पिराणी पाडा इलाके की एक विवाहिता ने अपने जुआरी पति के अत्याचार से तंग आकर आत्महत्या कर ली।इस घटना के बाद शांतिनगर पुलिस ने मृतका के पति अब्दुल रहमान अंसारी के खिलाफ बी.एन.एस. की धारा १०८ के तहत मामला दर्ज किया है। मृतका के ससुराल पक्ष की ओर से मुमताज अहमद मुस्तफा अंसारी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि अब्दुल रहमान अंसारी शराब और जुए की लत में डूबा हुआ था और आए दिन पत्नी के साथ मारपीट करता था। घरेलू प्रताड़ना और आर्थिक तंगी से परेशान होकर महिला ने २६ फरवरी से ३ मार्च २०२५ के बीच आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।