Burhanpur:विद्यार्थियों ने संकल्प पत्र के माध्यम से वोट डालने के लिए माता पिता को किया जागरूक
राहुल खंडेराव जिला ब्यूरो बुरहानपुर (मध्यप्रदेश)
लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूलों में शिक्षाध्ययन करने वाले नन्हे-मुन्नों का सहारा भी लिया जा रहा है । मतदाता जागरुकता अभियान के तहत निर्वाचन आयोग व जिला प्रशासन ने इसके लिए विशेष पहल की है। जिसके तहत स्कूली बच्चे अपने माता- पिता (अभिभावकों) से वोट डालने के लिए जारी संकल्प पत्र भरवाएंगे।
अभिभावकों से अपील करेंगे कि मेरा भविष्य अच्छा व उज्जवल बने इसके लिए मम्मी-पापा इस बार मतदान केन्द्र जाकर वोट जरूर डालेंगे।बच्चों की अपील का जवाब भी उनके अभिभावक इस प्रपत्र के माध्यम से दे सकेंगे। संकल्प लेते हैं कि घर के सभी वोटर इस बार अपना वोट अवश्य डालेंगे, साथ ही अपने पड़ोसियों और दोस्तों को भी प्रेरित करने का आश्वासन इस प्रपत्र के माध्यम से बच्चों को दिया जाएगा।
लोकसभा चुनाव को लेकर होने वाले मतदान के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शेखापुर में आज मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत विद्यार्थियों से संकल्प पत्र अपने माता-पिता को लिखवाए । साथ ही उन्हें मतदान को लेकर जागरूक करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
संस्था के प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ने बच्चो को बताया कि मतदान क्यों और किस लिए जरूरी है। हमारे मत का लोक तंत्र में अमूल्य योगदान होता है। प्राचार्य शुक्ला द्वारा बच्चों को समझाया कि देश हमें सब कुछ देता है हम देश को क्या देते हैं। हमारा कर्तव्य क्या है। हम मतदान के लिए हमारे माता पिता को प्रेरित करें। परिवार के सदस्यों को प्रेरित करें, मोहल्ले व पड़ोस के लोगों को मतदान के लिए जागरूक करें। सभी बच्चे अपने माता पिता को पत्र लिखकर उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्य में आहुति डालने के निवेदन करें। इससे वे मतदान अवश्य करेंगे।