नवानगर व तिलौली में धूमधाम से मना डा.भीम राव अम्बेडकर जयंती
रिपोर्ट अजीत कुमार सिंह बिट्टू जी
सिकंदरपुर(बलिया)विकास खण्ड नवानगर अन्तर्गत नवानगर व तिलौली में भारत रत्न बाबा साहेब डा.भीम राव अम्बेडकर जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि निर्वतमान लोकप्रिय सांसद रविन्द्र कुशवाहा व मौजूद लोगों द्वारा फीता काट उनके चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ।तत्पश्चात लोगों ने ‘बाबा साहेब अमर रहें, ‘भारतीय संविधान जिन्दाबाद, के जोरदार नारे लगाये।इस अवसर पर अपने संबोधन में विभिन्न वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा कर उन्हें महान नेता बताया।
मुख्य अतिथि रविन्द्र कुशवाहा ने अपने सम्बोधन में कहा कि बाबा साहेब डॉ.अम्बेडकर भारत ही नहीं, बल्कि विश्व रत्न हैं उनके द्वारा रचित भारतीय संविधान की उद्देशिका का शत प्रति शत पूर्ण रूप से लागू अनुपालन होने पर ही भारत के हर मानव का कल्याण सम्भव हैं आज के दौर में डा.अम्बेडकर जी के विचारों की प्रासंगिकता और भी ज्यादा हैं बाबा साहेब द्वारा रचित भारतीय संविधान की हिफाजत करना व भारत में लोकतंत्र को बचाये रखना हर भारतवासी का संवैधानिक कर्तव्य व नैतिक दायित्व है। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा वो शेरनी का दूध हैं जो पियेगा वो दहाड़ेगा अर्थात हमें अध्ययन आन्दोलन पर जोर देने की आवश्यकता हैं।
अपने सम्बोधन में पूर्व विधानसभा प्रत्याशी छट्ठू राम ने कहा कि न्याय की अवधारणा को मजबूत कर वंचित तबके के बदलाव और हक की लड़ाई लड़ने वाले बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर का सामाजिक परिवर्तन में अमूल्य योगदान रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य अखिलेश सिंह गुड्डू ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को एकजुट करने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। नारा दिया शिक्षित बनो संगठित रहाे।
मंजय राय ने कहा कि आंबेडकर ने जाति प्रथा का पूर्ण रूप से उन्मूलन कर इंसानियत की नींव रखी। उनमें गांधी का सपना और महात्मा बुद्ध की करुणा दोनों थी अंबेडकर संविधान निर्माता के साथ प्रख्यात शिक्षाविद् व समाज सुधारक भी थे।इस दौरान दर्जनों समर्थक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।