वाराणसी मंडल पर रेलवे पेंशनर्स के लिए डिजिटल साक्षरता प्रशिक्षण का आयोजन
विनय मिश्र ,जिला संवाददाता।
देवरिया।
मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव के अध्यक्षता में भारतेन्दु सभागार कक्ष में आज दिनांक 25 जनवरी 2025 को पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन,वाराणसी मंडल द्वारा पेंशनर्स हेतु भारत पेंशनर्स समाज एवं टी सी एस के सौजन्य से डिजिटल प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया । इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक श्री राजेश कुमार ,वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ,जनसम्पर्क अधिकारी श्री अशोक कुमार तथा वाराणसी मंडल के पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव सहित पूर्वोत्तर एवं वाराणसी मंडल रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य उपस्थित थे।
अपने अध्यक्षीय संबोधन में मंडल रेल प्रबंधक श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने पेंशनरों को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे एसोसिएशन द्वारा सेवानिवृत्ति के बाद भी पेंशन भोगी कर्मचारियों को हमसे जोड़े रखने की अच्छी पहल है । इससे पेंशनर्स एलाउंसेस,लाइफ सर्टिफिकेट, मेडिकल सुविधाओं आदि के नियमों में होने वाले बदलाव के बारे में भिज्ञ होने के साथ ही मिलने वाले लाभों के सम्बंध में जागरूक रहते हैं। आज के सूचना प्रौद्योगिकी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में पेंशनर्स को सतर्कता बरतने और आर्थिक अपराध का शिकार होने से बचने में भारत पेंशनर्स एसोसिएशन एवं टी.सी .एस की तरफ से आयोजित यह कार्यशाला सहायक सिद्ध होगी। मुझे हमें खुशी है कि इस कार्यशाला में 45 से अधिक पेंशनर्स -सारनाथ शाखा, छपरा शाखा,बलिया शाखा, प्रयागराज रामबाग शाखा तथा गोरखपुर मुख्यालय से भाग ले रहे हैं।
इसके पूर्व पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन वाराणसी मंडल के अध्यक्ष प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जी के द्वारा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक महोदय वाराणसी मंडल, टी.सी.एस के टीम के सदस्यों तथा वहां उपस्थित सभी पेशनरों का भी स्वागत किया।
कार्यशाला में पूर्वोत्तर रेलवे से श्री भानु प्रकाश नारायण सूचना एवं प्रसारण मंत्री द्वारा वरिष्ठ नागरिकों (रेलवे पेंशनभोगियों) को साइबर जागरूकता के बारे में, सोशल मीडिया ऐप्स, मीटिंग ऐप्स (जैसे गूगल मीट, जूम आदि) की उपयोगिता और अन्य ऐप्स के बारे में जानकारी, ऑनलाइन (बिना किसी को सहायता के) जीवन प्रमाण (Life Certificate) प्राप्त करने की प्रक्रिया, SOS मैकेनिज्म, पासवर्ड और पैटर्न सेट करना बताया गया, डिजिटल एप्लिकेशन का उपयोग और उनकी सुरक्षा के पहलुओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । इन जानकारियों की पेंशनर्स प्रतिभागियो ने बहुत सराहाना कि और इसे अपने दैनिक जीवन हेतु अत्यंत उपयोगी बताया।
कार्यक्रम का आयोजन अमिय रमण संयुक्त महा सचिव भारत पेंशनर्स समाज के निर्देशन तथा एस सी माहेश्वरी महासचिव भारत पेंशनर्स समाज के सहयोग से सम्पन्न हुआ। आयोजन का संयोजन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव पूर्व मंडल कार्मिक अधिकारी एवं अध्यक्ष,पूर्वोत्तर रेलवे पेंशनर्स एसोसिएशन, वाराणसी मंडल एवं उनकी टीम द्वारा किया गया।