घोसी कोतवाली के मझवरा गोली कांड के सात आरोपी हुए गिरफ्तार

 

रिपोर्ट:अशोक श्रीवास्तव। घोसी। मऊ

घोसी।स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर गांव में शनिवार की दोपहर तीन बजे के आस पास रास्ते के विवाद को लेकर हुए गोली कांड के मामले में घोसी कोतवाली राजकुमार सिंह ने शनिवार की देर रात्रि में मुंगेसर गांव निवासी राजनाथ की तहरीर पर नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए मध्य रात्रि में एक बजकर 45 मिनट पर सात लोगों को कही भागने की फिराक में जाते समय गिरफ्तार कर रविवार की दोपहर में न्यायालय को चालान कर दिया। जबकि मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान मारकंडेय राय अभी भी फरार है। जिसकी तलाश जारी है।पुलिस की माने तो जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

अपर पुलिस अधीक्षक

महेश सिंह अत्री एवं क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेशदत्त मिश्र के कुशल निर्देशन में घोसी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ मझवारा मोड़ पर शनिवार की रात्रि में आपस में क्षेत्र में बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं की रोकथाम व उनके गिरफ्तारी को लेकर बात चीत कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना मिली कि मुंगेसर गांव में हुए गोली कांड के आरोपी मुंगेसर नहर पुलिया से कही भागने की फिराक में है।जिसपर मौक़े पर पहुचे तो वहां पर खड़े कई

व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे कि पुलिस ने घेर कर पकड़ लिया।पकड़े गये व्यक्तियों की पहचान घोसी कोतवाली क्षेत्र के मुंगेसर गांव निवासी झारखण्डे राय पुत्र स्व शम्भू राय ,सतीष राय

पुत्र स्व शम्भू राय,रितेश राय पुत्र सतीष राय,रत्नेश राय पुत्र झारखण्डे राय, तरूण राय पुत्र कैलाश राय ,कैलाश राय पुत्र

शिवदत्त राय, राम दरश राय पुत्र शिवदत्त राय के रुप में हुई पकड़े गये आरोपी रत्नेश राय पुत्र झारखण्डे के निशानदेही पर

अभियुक्त मारकण्डे राय के घर के आलमारी से एक लाइसेन्सी रिवाल्वर तथा पास में रखे ,चार कारतूस एवं तीन लाठी डण्डा बरामद किया गया।जबकि मुख्य आरोपी ग्राम प्रधान मारकंडेय राय अभी भी फरार है।जिसकी तलाश जारी है।प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा किया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, निरीक्षक मोतीलाल पटेल, वरिष्ठ उपनिरीक्षक

कमलकान्त वर्मा,उपनिरीक्षक

अनिकेत सिंह आदि शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button