आजमगढ़ में पैमाइश के दौरान कानूनगो का गाली देने का वीडियो वायरल,क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

आजमगढ़ में पैमाइश के दौरान कानूनगो जयराम प्रजापति का का गाली देने का वीडियो वायरल, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय,तहसील निज़ामाबाद के धरनीपुर विषया गांव में एसडीएम के आदेश पर के तहत धारा 24 के पैमाइश करने राजस्व विभाग की टीम सोमवार को पुलिस बल के साथ पहुँची जिसमें पैमाइस के दौरान राजस्व टीम के कानूनगो जयराम प्रजापति द्वारा मां बहन की गाली गलौज देने लगे इस दौरान उनका गाली गलौज का वीडियो वायरल तेजी से वायरल होने लगा । जिस सम्बन्ध में पीड़ित पंचम सरोज ने मंगलवार को जिलाधिकारी आजमगढ़ को कानूनगो द्वारा बगैर की सीमांकन किए पक्की पैमाइश करने का आरोप लगाया साथ ही साथ महिलाओं के साथ गाली गलौज करने का आरोप लगाया।

बताते चलेकि बालचंद सरोज पुत्र तूफानी सरोज और अन्य लोगों द्वारा पक्का पैमाइश के लिए आवेदन किया गया था जिस पर कानूनगो जय राम प्रजापति दल बल के साथ सोमवार को दोपहर में विषयां गांव पहुंचे और आदेश की प्रकिया को पूरा करने लगे ,जिसमे दूसरे पक्ष पंचम का आरोप है कि पहले सीमांकन कर एसडीएम को रिपोर्ट देने के बजाय मौके पर ही पक्की पैमाइश का पत्थर नसब कराने लगे जिस पर पंचम सरोज पुत्र मथुरा द्वारा विरोध किया गया और बताया गया कि ये दो स्तरों में ये प्रक्रिया होती है।सबसे पहले इसका चिंनही करण किया जाता है और इसकी रिपोर्ट तहसील मुख्यालय पर दी जाती है।तब जाकर पक्की पैमाइश दूसरी बार किया जाता है, जिससे कोई विवाद ना हो इसी बात से नाराज कानूनगो खुद ही दरोगा जी बन गए और गाली गलौज शुरू कर दिया और पुलिस भी देखती रह गई जिस मामले का वीडियो किसी ने बना लिया और वायरल कर दिया ,मामले में ज्यादा बवाल की जानकारी होते ही चौकी गंभीरपुर की पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया।वही पंचम सरोज द्वारा उच्च अधिकारियों को अवगत कराने के लिए जनपद मुख्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया गया। इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी निजामाबाद प्रेमचंद मौर्या से बात की गई तो उन्होंने बताया कि इस तरह का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है अगर ऐसा कोई मामला है तो जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button