आधी रात के लगभग जब हॉस्पिटल हुआ सुना तो सो रहे डॉक्टर को बदमाशों ने गोलियों से भूना
रिपोर्ट; रोशन लाल
यूपी के जौनपुर जिले में एक डॉक्टर की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। मामला जलालपुर थाना क्षेत्र का है. यहां के जलालपुर चौराहे से करीब 50 कदम दूरी पर मड़ियाहूं-जलालपुर रोड पर श्री साई बाल चिकित्सालय के डॉक्टर तिलकधारी पटेल की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूत्रों के अनुसार रात करीब 2 बजे अस्पताल में तीसरे तल के कमरे में डॉक्टर सो रहे थे, तभी तीन अज्ञात बदमाश ऊपर चढ़ गए और ताबड़तोड़ गोली चला दी, गोली उनकी आंख और सीने में लगी, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे लेते हुए मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।