आजमगढ़:सामाजिक कुरीतियों को दूर कर बहन बेटियों की करें रक्षा शिव मोहन शिल्पकार
Azamgarh news:सामाजिक कुरीतियों को दूर कर बहन बेटियों की करें रक्षा शिव मोहन शिल्पकार
आजमगढ़।राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेतृत्व में रक्षाबंधन का कार्यक्रम कलेक्ट्री कचहरी नगर पालिका रोड आजमगढ़ पर संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वांचल जन मोर्चा जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम एवं संचालन जिला अध्यक्ष नूरसबा ने किया कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार के कलाई पर बड़ी एवं छोटी बहनों द्वारा राखी बांधकर आशीर्वाद एवं परिवर्तन के लक्ष्य में सफल होने का आशीर्वाद दिया साथ ही साथ समाज में फैली कुर्तियों पर शिल्पकार ने प्रकाश डालते हुए कहा कि रिश्तेदारियों एवं नातेदारियों के पदों को समझने की बहुत आवश्यकता है पदा अनुसार अवलोकन कर समाज में फैली कुर्तियां को समाप्त करने के लिए हम लोगों का संकल्प लेना होगा साथ ही साथ आज पूरे देश में मात्र एक पार्टी है राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी जो छोटी बड़ी बहनों माता के मान सम्मान के हमेशा रक्षा सुरक्षा के लिए तत्पर और समर्पित है आज के दिनांक से कार्यक्रम जो चालू हुआ है वह आने वाले विगत कई पीढियों तक चलता रहेगा आप का अपना शिल्पकार आजमगढ़ का लाल है और देश की शान बनने का गौरव आपका आशीर्वाद से प्राप्त करेगा आज मुझे पूर्ण विश्वास हो गया है कि आप लोग अपने समर्पण भावना से परिवर्तन के लक्ष्य को पूरा करेंगे हमारे नेता माननीय पशुपति कुमार पारस जो पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार का नेतृत्व सामाजिक परिवर्तन का लक्ष्य आर्थिक राजनीतिक सामाजिक गतिविधियों को जातिगत व्यवस्था से हटकर समाज में बराबरी का हिस्सेदारी सुनिश्चित करना है जो पूर्ण होगा स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के सपनों को साकार करने का कार्य हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा किया जा रहा है !आज कार्यक्रम में उपस्थित मसर्वश्री;- श्रीमती सुमन राजभर, गायत्रीगौतम, शांतिभारती, सुलेखा यादव, पूर्वांचल जन मोर्चा जिला अध्यक्ष पुष्पा गौतम, सुनीताविश्वकर्मा, कंचन सिंह, गुड्डी गुप्ता, सुप्रिया यादव, लाल बिहारीगौतम, प्रवीण भारती, राजेंद्र मोदनवाल, राहुल गुप्ता, अच्छे लालविश्वकर्मा, कमला गोंड, रामबचन चौहान, शिक्षक एवं सामाजिक क्रांति के अग्रदूत राजेश कुमार राय समेत सैकड़ो के सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहे!