पुर्व सरपंच सुमित सुरेश म्हात्रे ने अपना जनम दिन स्कूली बच्चों के साथ मनाया

Former sarpanch Sumit Suresh Mhatre celebrated his birthday with school children

हिंद एकता टाइम्स भिवंडी

रवि तिवारी
भिवंडी- भिवंडी तालुका ग्रामीण क्षेत्र के गुंदवली गांव के रहने वाले भिवंडी के सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा के सुपुत्र सुमित सुरेश म्हात्रे ने अपना जनम दिन स्कूली बच्चों के साथ मनाकर उन्हे शिक्षा संबधित कई साहित्य भेट स्वरूप दिया,सुमित सुरेश म्हात्रे ने कहा कि मैं स्वत: यह निर्णय लिया है कि स्कूली बच्चों तथा गरीबों व जरूरत मंदो के बीच जाकर अपना जनम दिन मनाउंगा। गुंदवली गांव में स्थित जिला परिषद स्कूल मे बच्चों को नोटबुक के अलावां अन्य शिक्षा संबधि साहित्य का वितरण करते हुये अपना जनम दिन मनाया है। इस अवसर पर गुंदवली ग्राम पंचायत के उप सरपंच मनीष म्हात्रे उपस्थिति थे ।

Related Articles

Back to top button