महाशिवरात्रि को लेकर एसपी ने किया शिवालयों का निरीक्षण 

मंदिरों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए उन्होंने  पुलिस उच्चाधिकारी व ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश 

 

रिपोर्ट अशरफ संजरी

भदोही। महाशिवरात्रि पर्व के मद्देनजर मंगलवार को एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने विभिन्न शिवालयों का निरीक्षण कर वहां के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। जहां पर संबंधित अधिकारियों व ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को उनके द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

महाशिवरात्रि का पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। पर्व के मद्देनजर सभी शिवालयों पर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। धार्मिक स्थलों की चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी मंदिरों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। आज पर्व से एक दिन पूर्व एसपी ने एएसपी व सीओ ज्ञानपुर के साथ जनपद के प्रमुख शिवालय व मंदिरों हरिहरनाथ मंदिर ज्ञानपुर, बड़े शिवधाम गोपीगंज व बाबा सेमराधनाथ धाम कोइरौना का निरीक्षण किया। मंदिरों पर आने वाले श्रद्धालुओं की समुचित सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ प्रबंधन के संबंध में मंदिर के पुजारी व व्यवस्थापकों आदि से उन्होंने वार्ता कर पुलिस उच्चाधिकारियों व संबंधित थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों का पूर्ण प्रयास हो की अधिक से अधिक श्रद्धालुओं को सुविधाजनक ढंग से दर्शन व जलाभिषेक कराया जा सके। मंदिरों के रास्तों व गर्भगृह आदि स्थानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से अवांछनीय गतिविधियों पर सतत निगरानी सुनिश्चित की जाएगी।

Related Articles

Back to top button