आजमगढ़:प्रधान व पुलिस कर्मियों के बीच हुई झड़प, छेड़खानी के आरोपी की तलाश में गई थी पुलिस,रात भर थाने में बैठे रहे प्रधान, वीडियो वायरल
Azamgarh: There was a clash between Pradhan and police personnel, the police went in search of the accused of molestation, Pradhan sat in the police station all night, the video went viral.
आजमगढ़:गंभीरपुर थाना क्षेत्र के बेलवा गांव में एक महिला की तहरीर पर मुआयना करने पहुंचे पुलिस कर्मियों एवं ग्राम प्रधान व गांव के लोगों के बीच झड़प हो गई, जिस पर पुलिसकर्मी और प्रधान एक दूसरे का कलर पकड़ने लगे। इसकी सूचना पर थाना गंभीरपुर से और पुलिस कर्मी बेलवा गांव पहुंचे ,ग्राम प्रधान व अन्य व्यक्तियो को उठाकर थाने ले आये । रात भर थाने में बैठाया रखा। वही गांव लोग व अन्य लोग भी प्रधान को छुड़ाने के लिए थाना गंभीरपुर पहुंचे और प्रधान को घर लिया जाने पर तुले रहे। थाना प्रभारी गंभीरपुर बसंत लाल कहीं बाहर गए हुए थे उन्होंने यह कह कर वापस कर दिया कि सुबह में आऊंगा तो मामले को देखूंगा ।बताते चलेकि बेलवा गांव में किसी व्यक्ति के घर भोज कार्यक्रम चल रहा था ।
वहीं कुछ युवकों द्वारा आपस में बातचीत कर हँसी ठहाके लगाए जा रहे थे। तभी एक महिला को नागवार लगा , महिला ने गंभीरपुर थाने में पहुंचकर यह प्रार्थना पत्र दिया कि गांव के कुछ युवको ने मेरे ऊपर रूपयों की बोली लगा रहे थें। थाने से दो सिपाही मौके पर मौका मुआयना करने के लिए पहुंचे उनके पहुंचने पर पूछताछ होने लगी। इसी बीच ग्राम प्रधान कमल सिंह भी पहुंच गए पुलिस और प्रधान के बीच शब्दों को लेकर कहा सुनी होने लगी । कहा सुनी होते-होते हाथापाई भी हो गई। पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना गंभीरपुर थाना प्रभारी को दिया। उनके निर्देश पर थाने से एक दरोगा व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और प्रधान व अन्य व्यक्ति को उठाकर गंभीरपुर थाने में लेकर आए । थाने पर प्रधान व पुलिस कर्मियों के बीच वार्तालाप चली रही थी, पुलिस और प्रधान दोनों एक दूसरे पर शराब पीने का आरोप लगा रहे थे , मामला बढ़ता देख थाना प्रभारी ने ग्राम प्रधान व अन्य व्यक्ति को हवालात में डाल दिया । प्रधान के हवालात में जाने की सूचना पर संभ्रांत नागरिकों , प्रधानों के फोन थानाध्यक्ष पर आने लगे । थाना अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मामला आगे ना बढे रात भर प्रधान व एक अन्य व्यक्ति को थाने में बैठाया रखा और सुबह बात चीत कर परिजनों को सौंप दिया।