Gazipur news:न्यायालय के आदेश पर डुगडुगी पिटकर की गई नोटिस चस्पा, करंडा थाना के खिजिरपुर चौकी इंचार्ज समेत पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद,करंडा के मानिकपुर कोटे में हुई नोटिस चस्पा
रिपोर्ट:सुरेश चंद पांडे
गाजीपुर जहां न्यायालय के आदेश पर करंडा थाना मनिकपुर कोटे निवासी सूरजमल के घर खिजिरपुर चौकी इंचार्ज राजेश कुमार गिरी, हेड कांस्टेबल कृष्णानंद चौरसिया व गिरजा शंकर पटेल समेत पुलिस फोर्स के साथ डुगडुगी पिटकर नोटिस चस्पा की गई।